HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Good News : पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, इन परिवारों को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा मुफ्त

Good News : पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, इन परिवारों को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा मुफ्त

Petrol-Diesel Rates : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने चुनाव सीजन में जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटा दिया है। पेट्रोल की कीमत में 65 पैसे की कटौती की गई है तो वहीं डीजल 2.07 रुपया सस्ता हो गया है। ये राहत ऐसे समय में आई है जब देश के अलग- अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Petrol-Diesel Rates : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने चुनाव सीजन में जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटा दिया है। पेट्रोल की कीमत में 65 पैसे की कटौती की गई है तो वहीं डीजल 2.07 रुपया सस्ता हो गया है। ये राहत ऐसे समय में आई है जब देश के अलग- अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)  ने एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ (Chief Minister Annapurna Yojana) के तहत 5 सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar)  ने शुक्रवार को विधानमंडल में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया है। बजट में महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक देने की योजना की घोषणा की गई है। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।

लड़कियों के लिए भी योजना वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे अजित पवार (Ajit Pawar) ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ (Chief Minister Majhi Ladki Behan Yojana) को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा। अजीत पवार ने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...