1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Good News-रेल यात्री 1 जनवरी से इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, देखें लिस्ट

Good News-रेल यात्री 1 जनवरी से इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल से ट्रेन से यात्रा करने की सोंच रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है। रेलवे अपने यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू करने ऐलान किया है। बता दें कि ये सुविधा रिजर्वेशन (Reservation)  को लेकर है। इस ऐलान के बाद अब यात्रियों को रेलवे की तरफ से बिना रिजर्वेशन (Reservation) के सफर करने की सुविधा मिल सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल से ट्रेन से यात्रा करने की सोंच रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है। रेलवे अपने यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू करने ऐलान किया है। बता दें कि ये सुविधा रिजर्वेशन (Reservation)  को लेकर है। इस ऐलान के बाद अब यात्रियों को रेलवे की तरफ से बिना रिजर्वेशन (Reservation) के सफर करने की सुविधा मिल सकती है।

पढ़ें :- अखिलेश का नाम लिए बगैर पल्लवी का बड़ा अटैक, बोलीं- अगर हिम्मत है कन्नौज नहीं बनारस से लड़ें चुनाव,हम देंगे समर्थन

बता दें कि अब कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी। ये सुविधा कोरोना के समय भी रेलवे दे रही थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है।

नए साल 2022 से शुरू होगी ये सुविधा

1 जनवरी 2022 की शुरुआत से ही भारतीय रेलवे जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट (Reservation Tickets) के जरिए यात्रा करने का मौका दे रही है। यानी नए साल से यात्री अनारक्षित टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकेंगे। आइए देखते हैं कौन-कौन सी हैं वो ट्रेनें?

1. ट्रेन नंबर-12531
रूट: गोरखपुर-लखनऊ
कोच: D12-D15 और DL1

पढ़ें :- Kumar Mangalam Birla Net Worth :  कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 2.15 अरब डॉलर हुई , रेकॉर्ड तेजी देखने को मिली

2. ट्रेन नंबर-12532
रूट: लखनऊ-गोरखपुर
कोच: D12-D15 और DL1

3. ट्रेन नंबर-15007
रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच: D8-D9

4. ट्रेन नंबर-15008
रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच: D8-D9

5. ट्रेन संख्या-15009
रूट: गोरखपुर-मैलानी
कोच: D6-D7 DL1 और DA2

6. ट्रेन नंबर-15010
रूट: मैलानी-गोरखपुर
कोच: D6-D7 DL1 और DL2

पढ़ें :- WhatsApp ने भारत सरकार को दी धमकी, कहा-देश छोड़ देंगे, पर नहीं तोड़ेंगे एन्क्रिप्शन

7. ट्रेन नंबर-15043
रूट: लखनऊ-काठगोदाम
कोच: D5-D6 DL1 और DL2

8. ट्रेन नंबर-15044
रूट: काठगोदाम-लखनऊ
कोच: D5-D6 DL1 और DL2

9. ट्रेन नंबर-15053
रूट: छपरा-लखनऊ
कोच: D7-D8

10. ट्रेन नंबर-15054
रूट: लखनऊ-छपरा
कोच: D7-D8

11. ट्रेन नंबर-15069
रूट: गोरखपुर-ऐशबाग
कोच: D12-D14 और DL1

12. ट्रेन नंबर-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 और DL1

पढ़ें :- Cylinder Blast : पटना में श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, सिलेंडर विस्फोट से 50 लोग घायल

13. ट्रेन नंबर-15084
रूट: फर्रुखाबाद-छपरा
कोच: D7-D8

14. ट्रेन नंबर-15083
रूट: छपरा-फर्रुखाबाद
कोच: D7-D8

15. ट्रेन नंबर-15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: D14-D15

16. ट्रेन नंबर-15104
रूट: बनारस-गोरखपुर
कोच: D14-D15

17. ट्रेन नंबर-15105
रूट: छपरा-नौतनवा
कोच: D12-D13

18. ट्रेन नंबर-15106
रूट: नौतनवा-छपरा
कोच: D12-D13

19. ट्रेन नंबर-15113
रूट: गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच: D8-D9

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार

20. ट्रेन नंबर-15114
रूट: छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच: D8-D9

Corona Guidelines का करना पड़ेगा पालन

बता दें कि देश में कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा को बंद कर दिया था, लेकिन, 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को फिर से ये सुविधा मिलेगी। हालांकि, सफर के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन भी करना होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...