HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Good News : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Good news for Railway Passengers of Bihar : हर साल की तरह इस बार भी दीपावली और छठ पूजा (Chhath Pooja) की वजह से बस और ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेन के जनरल बोग्गियों में तो पैर रखने तक जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल रेल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Good news for Railway Passengers of Bihar : हर साल की तरह इस बार भी दीपावली और छठ पूजा (Chhath Pooja) की वजह से बस और ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेन के जनरल बोग्गियों में तो पैर रखने तक जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल रेल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

जानकारी के अनुसार, रेलवे की तरफ से ट्रेन नंबर 04664 अमृतसर से कटिहार का संचालन किया जा रहा है, जो 2 नवंबर को अमृतसर से दोपहर 13:25 बजे चलकर एक दिन बाद सुबह तीन बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04663 कटिहार से अमृतसर चार नवंबर को कटिहार से 6 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के समय यह ट्रेन रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, देसरी, बरौनी तथा खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली 04076 गुरुवार और सोमवार को 17 नवंबर तक, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी 04624 हर रविवार 17 नवंबर तक, वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी 04623 हर मंगलवार 19 नवंबर तक, जम्मू तवी-कोलकाता 04682 साप्ताहिक हर मंगलवार को 14 नवंबर तक, कोलकाता-जम्मू तवी 04681 हर गुरुवार को 14 नवंबर तक चलेगी। जम्मू तवी-बरौनी 04646 हर गुरुवार को 14 नवंबर तक, बरौनी-जम्मू तवी 04645 हर शुक्रवार को 15 नवंबर तक, जम्मूतवी-हावड़ा 04608 चार नवंबर को, हावड़ा एक्सप्रेस 04607 शुक्रवार और बुधवार को 6 नवंबर तक, श्री माता वैष्णो देवी-कमाख्या 04680 दो नवंबर को, कमाख्या-श्री माता वैष्णो देवी 04679 पांच नवंबर, अमृतसर-सहरसा 04662 रविवार तीन नवंबर, सहरसा-अमृतसर 04661 पांच नवंबर तक चलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...