HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google आपके जन्मदिन पर भी दिखाएगा Doodle, जानिए बनाने का आसान तरीका

Google आपके जन्मदिन पर भी दिखाएगा Doodle, जानिए बनाने का आसान तरीका

How to Create Doodle: आपने अक्सर देखा होगा कि गूगल कुछ खास मौकों पर अलग-अलग तरीके के Doodle बनाता है। यह एनिमेटेड और स्टेटिक टाइप के डूडल किसी खास व्यक्ति या किसी खास मौकों के लिए डेडिकेट होती हैं, जोकि यूजर्स को गूगल के होम पर नजर आती हैं। ये Doodle लोगों को काफी अट्रैक्टिव भी लगते हैं। ऐसे में हम आपको एक बेहद आसान तरीका बताने वाले हैं, जिसके जरिये आप अपने लिए भी Doodle बना सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि Doodle कैसे बनाया जा सकता है? 

By Abhimanyu 
Updated Date

How to Create Doodle: आपने अक्सर देखा होगा कि गूगल कुछ खास मौकों पर अलग-अलग तरीके के Doodle बनाता है। यह एनिमेटेड और स्टेटिक टाइप के डूडल किसी खास व्यक्ति या किसी खास मौकों के लिए डेडिकेट होती हैं, जोकि यूजर्स को गूगल के होम पर नजर आती हैं। ये Doodle लोगों को काफी अट्रैक्टिव भी लगते हैं। ऐसे में हम आपको एक बेहद आसान तरीका बताने वाले हैं, जिसके जरिये आप अपने लिए भी Doodle बना सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि Doodle कैसे बनाया जा सकता है?

पढ़ें :- Microsoft Skype : माइक्रोसॉफ्ट 5 मई को स्काइप बंद कर देगा , Teams पर ध्यान केंद्रित करेगा

Doodle बनाने का तरीका

स्टेप 1 –डूडल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले (https://doodles.google/creating-a-doodle/) पर जाएं।
स्टेप 2 –यहां टॉप बॉटम में क्रिएटिंग डूडल और लाइब्रेरी का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3 –अब लाइब्रेरी के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
स्टेप 4 –इसके बाद बर्थडे, फॉर्मेट, कलर और टॉपिक सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।
स्टेप 5 –यहां वही डेट डालनी है जिस दिन गूगल होम पेज पर डूडल देखना है।
स्टेप 6 –यह प्रॉसेस पूरा करने के बाद गूगल के डेटाबेस में ये डेट सेव हो जाएगी और जिस दिन के लिए आपने डूडल सेव किया होगा।
स्टेप 7 –वह उसी दिन आपके होम पेज पर दिखाई देगा।

Note- गूगल दुनिया भर के यूजर्स के लिए खास मौकों पर डूडल दिखाता है, जो खुद गूगल की तरफ से ही क्रिएट किए जाते हैं। हालांकि, आपके द्वारा क्रिएट डूडल सिर्फ आपको ही गूगल होम पेज पर दिखाई देगा।

पढ़ें :- Google Pixel 9a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए आपके बजट में होगा या नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...