1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Accident : दिवाली से पहले बुझ गया घर चिराग, बहन बोली- भैया मर गए, पापा को मत बताइएगा नहीं तो वह भी मर जाएंगे

Accident : दिवाली से पहले बुझ गया घर चिराग, बहन बोली- भैया मर गए, पापा को मत बताइएगा नहीं तो वह भी मर जाएंगे

Gorakhpur-Kushinagar Highway Accident : गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे (Gorakhpur-Kushinagar Highway) पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात दो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बहन ने अपने भाई को खो दिया। बहन रोते हुए कह रही थी कि मेरे भैया मर गए हैं। आप लोग पापा को मत बताइएगा, वह बीमार रहते हैं। नहीं तो यह सुनकर वह भी मर जाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gorakhpur-Kushinagar Highway Accident : गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे (Gorakhpur-Kushinagar Highway) पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात दो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बहन ने अपने भाई को खो दिया। बहन रोते हुए कह रही थी कि मेरे भैया मर गए हैं। आप लोग पापा को मत बताइएगा, वह बीमार रहते हैं। नहीं तो यह सुनकर वह भी मर जाएंगे।

पढ़ें :- 74th Foundation Day Celebration : आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय को यूजीसी से ग्रेड-1 का दर्जा प्राप्त हो जाने की दी बधाई

बहन प्रीति सिंह (Sister Preeti Singh) ने बताया कि वह रायबरेली से बीटेक कर रही है। उसके बड़े भैया नीतीश झांसी से बीटेक कर रहे थे। दिवाली (Diwali) की छुट्टी मनाने के लिए कुशीनगर के सुकरौली अपने गांव जाना था। भैया ने फोन करके मुझे साथ लिया और लखनऊ से गोरखपुर (Gorakhpur)  आए थे। गोरखपुर (Gorakhpur) में बस पकड़ कर कुशीनगर जा रहे थे कि बस का पहिया पंक्चर हो गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई।

भैया पूरी तरह से स्वस्थ थे। बस रुक गई। फिर बस चालक ने कहा कि मैं दूसरी बस मंगा रहा हूं, आप उसी से चली जाइएगा। दूसरी बस आ गई थी। हम लोग उसमें सवार हो रहे थे। इसी बीच पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। मेरे सामने भैया के सिर में चोट लगी थी। वह तड़प रहे थे। मैं मदद के लिए गुहार लगा रही थी। जब तक मदद पहुंची, तब तक भैया की सांस थम गई थी।

ये है मामला

गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे (Gorakhpur-Kushinagar Highway) पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात दो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति अति गंभीर है।

पढ़ें :- Kajal Nishad heart attack: गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ किया गया रेफर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...