HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur:बेटे की हत्या के पैरवी में लगे पिता को जमानत पर छूटे आरोपी मुकदमा वापस लेने की दे रहे धमकी:पिता ने न्याय की लगाई गुहार-वीडियो

Gorakhpur:बेटे की हत्या के पैरवी में लगे पिता को जमानत पर छूटे आरोपी मुकदमा वापस लेने की दे रहे धमकी:पिता ने न्याय की लगाई गुहार-वीडियो

बेटे की हत्या के पैरवी में लगे पिता को जमानत पर छूटे आरोपी मुकदमा वापस लेने की दे रहे धमकी:पिता ने न्याय की लगाई गुहार 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर :: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के रमदतपुर मोहल्ले के रहने वाले ज्ञानचंद चौरसिया ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाते हुए बताया कि 18 मार्च 2019 की रात 8:00 बजे के करीब मेरे पुत्र मुकंद चौरसिया (शनि) को कुछ लोग घर से बुलाकर अपने साथ ले गए।फिर काली मंदिर के पास चाकू से उसका गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य

घटना के आरोपी विकास यादव,विवेक यादव पुत्रगण कमलेश यादव तथा भरत कहार पुत्र छोटेलाल शामिल थे। इस घटना में तिवारीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इसी बीच 8 फरवरी 2021 को जेल में रहते हुए विकास यादव द्वारा अपने कुछ साथियों मेरे घर भेज कर मुकदमे में सुलह करने की धमकी दिलवाया। जब हमने मना किया तो यह लोग गाली गुप्ता देते हुए वहा से चले गए।मुकदमा बापस लेने के लिए यह लोग हमारे पूरे परिवार को लगातार परेशान और प्रताड़ित कर रहे है।हमने कई बार इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर किया। मेरे घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।

अगर पुलिस सही से जांच करे तो पूरा सबूत मिल जाएगा। 23 अप्रैल व 23 जून और 29 जुलाई 2023 को गवाह अभय के घर में घुसकर उसके सीने पर पिस्तौल सटाकर गवाही ना देने और मुझे मुकदमे में सुलह करने की धमकी देते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दिया। मैंने स्थानीय थाने से लेकर एसएसपी मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत करके थक चुका हूं। लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली है।अलबत्ता तिवारीपुर पुलिस द्वारा मुझे ही शांति भंग में चालान कर दिया गया।

प्रेसवार्ता के माध्यम से पीड़ित ज्ञानचंद ने बताया कि मुकदमे में सुलह करने को लेकर आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं।सुलह नही करने पर आरोपी कभी भी मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं।

देखे वीडियो :-

पढ़ें :- UP By Election : चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर लिया बड़ा एक्शन,यूपी में पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...