नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी कॉन्सटेबल की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ होने वाली है। इसके लिए एसएससी शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।
इसके माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) तथा असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्तियां होनी हैं।
एसएससी की तरफ से साल 2021 के लिए कॉन्सटेबल (जीडी) तथा राइफलमैन (जीडी) की भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी जीडी कॉन्सटेबल नोटिफिकेशन 21 मार्च को जारी है, जिसके पश्चात् आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी तथा उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। कैलेंडर के अनुसार, उम्मीदवार 10 मई तक अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2021 का प्रथम चरण 2 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में प्रत्येक साल लाखों उम्मीदवार सम्मिलित होते हैं। वर्ष 2018 में तकरीबन 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा दी थी, लाखों की संख्या होने के वजह से ही परीक्षा का आयोजन अलग अलग दिनांकों पर किया जाता है। 2 अगस्त से आरम्भ होने वाली एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए जुलाई में प्रवेश पत्र जारी होने की संभावना है। इस परीक्षा के जरिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों आदि में नियुक्तियां होंगी।