HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना महामारी से बेसहारा परिवारों को हर संभव मदद करे सरकार: मायावती

कोरोना महामारी से बेसहारा परिवारों को हर संभव मदद करे सरकार: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना संक्रमण में कमी बड़ी राहत की बात है, लेकिन मौतों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है ।सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी दावे के अनुसार कोरोना संक्रमण में कमी थोड़ी राहत की बात है, लेकिन काेरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना संक्रमण में कमी बड़ी राहत की बात है, लेकिन मौतों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है ।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी दावे के अनुसार कोरोना संक्रमण में कमी थोड़ी राहत की बात है, लेकिन काेरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है । कारण कुछ भी हो किंतु यह अति विषम और दुखद स्थिति है, जिससे मुक्ति के हर स्तर पर सभी प्रकार के इमानदार प्रयास जरूरी हैं ।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से लोगों की जान ले रहा है । मायावती ने कहा कि लोग जैसे तैसे दाह संस्कार को मजबूर हैं । ऐसे उजड़े गरीब बेसहारा परिवारों को हर संभव मदद सरकार को करनी चाहिये ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...