1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम उठाए…मोहित पांडेय की मौत पर बोलीं मायावती

सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम उठाए…मोहित पांडेय की मौत पर बोलीं मायावती

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 32 वर्षीय मोहित पांडेय की पुलिस हिरासत में शनिवार मौत हो गयी। इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजन घटना में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब इस मामले में सियासत शुरू हो गयी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार को इस मामले में घेरा है। उन्होंने कहा, सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम उठाए।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए।

इसके अलावा, यहां प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी।

वहीं, इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स इस घटना को लेकर लिखा, उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है। नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए। पीड़ित परिवार की हर मांग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।

 

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...