शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पानेकी इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका सामने आया है। गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने सहायक इंजिनीयर के पदों पर भर्ती निकाला है।
Gujarat Public Service Commission: शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पानेकी इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका सामने आया है। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सहायक इंजिनीयर के पदों पर भर्ती निकाला है।
आपको बता दें, आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 9 सितंबर 2022 है। आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाना होगा।
इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के बाद होगी। लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को होगा। इसके बाद साक्षात्कार जुलाई में आयोजित करवाया जाएगा।
यह भर्ती सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) के कुल 77 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग (सिविल) या प्रौद्योगिकी (सिविल) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 36 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रुप में 100 रुपये देने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।