HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Grandma Dance Video: पंजाबी गाने ‘ढोल जगीरो दा’ पर जम कर नाची दादी, देख आप भी लगेंगे थिरकने

Grandma Dance Video: पंजाबी गाने ‘ढोल जगीरो दा’ पर जम कर नाची दादी, देख आप भी लगेंगे थिरकने

शादी में डांस करना हर किसी को अच्छा लगता है. भारत में तो डांस के बिना शादी (Wedding) अधूरी सी लगती है. आपने शादियों में कई लोगों को डांस करते हुए देखा होगा लेकिन यकीनन इतनी बुजुर्ग महिला को ऐसा धमाकेदार डांस (Dance) करते हुए देख आप भी सरप्राइज रह जाएंगे.g 'Dhol Jagiro Da'

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Grandma Dance Video: शादी में डांस करना हर किसी को अच्छा लगता है. भारत में तो डांस के बिना शादी (Wedding) अधूरी सी लगती है. आपने शादियों में कई लोगों को डांस करते हुए देखा होगा लेकिन यकीनन इतनी बुजुर्ग महिला को ऐसा धमाकेदार डांस (Dance) करते हुए देख आप भी सरप्राइज रह जाएंगे.

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

एक से बढ़कर एक डांस मूव्स वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पंजाबी गाने ‘ढोल जगीरो दा’ की धुन पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस गाने (Punjabi Song) पर जबरदस्त ढोल और दादी का डांस दोनों ही लाजवाब हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.


इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को अपनी प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पाए. बहुत से लोगों ने इस उम्र में भी दादी का जज्बा देख तारीफों के पुल बांधे. बुजुर्ग महिला का डांस और जोश (Excitement) देख हर कोई फैन बन रहा है. शादियों से जुड़े इस तरह के वीडियोज लोगों (Social Media Users) को खूब पसंद आते हैं. दादी ने शादी में अच्छा खासा समां बांध दिया था.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...