शादी में डांस करना हर किसी को अच्छा लगता है. भारत में तो डांस के बिना शादी (Wedding) अधूरी सी लगती है. आपने शादियों में कई लोगों को डांस करते हुए देखा होगा लेकिन यकीनन इतनी बुजुर्ग महिला को ऐसा धमाकेदार डांस (Dance) करते हुए देख आप भी सरप्राइज रह जाएंगे.g 'Dhol Jagiro Da'
Grandma Dance Video: शादी में डांस करना हर किसी को अच्छा लगता है. भारत में तो डांस के बिना शादी (Wedding) अधूरी सी लगती है. आपने शादियों में कई लोगों को डांस करते हुए देखा होगा लेकिन यकीनन इतनी बुजुर्ग महिला को ऐसा धमाकेदार डांस (Dance) करते हुए देख आप भी सरप्राइज रह जाएंगे.
एक से बढ़कर एक डांस मूव्स वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पंजाबी गाने ‘ढोल जगीरो दा’ की धुन पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस गाने (Punjabi Song) पर जबरदस्त ढोल और दादी का डांस दोनों ही लाजवाब हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को अपनी प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पाए. बहुत से लोगों ने इस उम्र में भी दादी का जज्बा देख तारीफों के पुल बांधे. बुजुर्ग महिला का डांस और जोश (Excitement) देख हर कोई फैन बन रहा है. शादियों से जुड़े इस तरह के वीडियोज लोगों (Social Media Users) को खूब पसंद आते हैं. दादी ने शादी में अच्छा खासा समां बांध दिया था.