होममेड फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच नीम पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच चुकंदर पाउडर को कच्चे दूध या फिर गुलाबजल में मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें।
बारिश के मौसम में स्किन को खास ध्यान देने की जरुरत होती है। वरना स्किन में खुजली, मुहांसे, दाग धब्बे और डल नजर आने लगती है। आज हम आपको दादी नानी के पिटारे से स्किन प्राब्लम्स को दूर करने वाला फेसपैक बताने जा रहे है। दादी नानी के बताएं ये नुस्खों को सदियों से अपनाकर महिलाएं स्किन की समस्याओं से निताज पाती आ रही है।
धूप से झुलसी त्वचा से लेकर मुंहासे, ड्राई और ऑयली स्किन में नेचुरली होम मेड फेस पैक लगाकर स्किन से जुड़ी कई परेशानियां ठीक की जा सकती है।घर के बने नेचुरल और होममेड फेसपैक से चेहरे को चमकदार और बेदाग निखरी त्वचा पायी जा सकती है।
होममेड फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच नीम पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच चुकंदर पाउडर को कच्चे दूध या फिर गुलाबजल में मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें।
इसे अपने चेहरे और गर्दन तक के एरिया में अच्छे से लगा रहने दें। 15 मिनट के बाद इसे धो लें। इसके बाद एक लाइट क्रीम चेहरे पर लगा ले ताकि स्किन में ड्राईनेस न आए। इस फेसपैक को आप एक महीना लगाएं। फर्क आपको खुद महसूस होगा। स्किन की सारी समस्याओं दूर हो जाएंगी।