HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Greater Noida Lift Accident : ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरी, हादसे में चार मजदूरों की मौत, जबकि पांच घायल

Greater Noida Lift Accident : ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरी, हादसे में चार मजदूरों की मौत, जबकि पांच घायल

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट (Dream Valley Project) में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट (Dream Valley Project) में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि (Greater Noida CEO NG Ravi) और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West)  में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट (Dream Valley Project) में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों के मौत की सूचना मिली है। हम सभी गतात्माओं के आत्मा की शांति और उनके परिजनों के लिए सहनशक्ति की कामना करते हैं। उन्होंने लिखा कि साथ ही शासन से यह अनुरोध करते हैं कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करे तथा इस दुःखद घटना के कारण की जांच करें। यदि कोई व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...