HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat News : मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी करार, Surat court ने सुनाया फैसला

Gujarat News : मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी करार, Surat court ने सुनाया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 'चोर' कहने के मामले में सूरत कोर्ट (Surat Court) ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी करार दे दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gujarat News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ‘चोर’ कहने के मामले में सूरत कोर्ट (Surat Court) ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी करार दे दिया है।
सूरत कोर्ट (Surat Court) ने की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) के खिलाफ साल 2019 में मानहानि का आपराधिक मामला (criminal case of defamation)दर्ज किया गया था।  यह मामला ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी (Comment on ‘Modi Surname’) से जुड़ा है।

पढ़ें :- UP News: मुठभेड़ में टाटा स्टील के अधिकारी का हत्यारोपी ढेर; सब इंस्पेक्टर भी घायल

यह मामला ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी से जुड़ा है। बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘क्यों सभी चोरों का उपनाम मोदी ही होता है?’’ राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी (Former Minister Purnesh Modi) ने याचिका दायर की थी।  वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक (Karnataka) के कोलार(Kolar)  में आयोजित जनसभा में की थी।  कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी कोर्ट में मौजूद रहे। इस दौरान गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के तमाम बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे।राहुल आज ही दिल्ली से सूरत पहुंचे थे।

इससे पहले राहुल गांधी के वकील कीरिट पानवाला (keerit panwala) ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा (Judicial Magistrate HH Verma)की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थी  और फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...