HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Cholesterol Treatment: डल और ड्राई बालों के लिए है ये खास ट्रीटमेंट, ट्रेंड में है हेयर कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट

Hair Cholesterol Treatment: डल और ड्राई बालों के लिए है ये खास ट्रीटमेंट, ट्रेंड में है हेयर कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट

इसे आप अपने बालों पर लगा सकती है। शोध के अनुसार कोलेस्ट्रॉल बालों की नमी बहाल करता है। साथ ही बालों को मजबूत करता है। यह बालों को अंदर से मजबूत कर सकता है। अगर आप टूटते झड़ते बालों से परेशान हैं तो इसे हफ्ते में एक बार बालों में अप्लाई कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Special treatment for dull and dry hair:  रुखे और बेजान बालों के लिए आज कल एक खास तरह का ट्रीटमेंट काफी चलन में है। ये ट्रीटमेंट है हेयर कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट। क्या आप इस ट्रीटमेंट के बारे में जानते है।अगर नहीं तो चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं क्या है हेयर कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट (Hair Cholesterol Treatment)।

पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स

मार्केट में हेयर कोलेस्ट्रॉल बहुत ही आसानी से मिल जाता है। इसे आप अपने बालों पर लगा सकती है। शोध के अनुसार कोलेस्ट्रॉल बालों की नमी बहाल करता है। साथ ही बालों को मजबूत करता है। यह बालों को अंदर से मजबूत कर सकता है। अगर आप टूटते झड़ते बालों से परेशान हैं तो इसे हफ्ते में एक बार बालों में अप्लाई कर सकते है।

 special treatment for dull and dry hair

Image Source Google

घर में ऐसे करें हेयर कोलेस्ट्ऱॉल ट्रीटमेंट (Hair Cholesterol Treatment)

बालों के लिए कोलेस्ट्रॉल उपचार आसान है। इसे घर पर भी आसानी से किया जा सकता है। इस ट्रीटमेंट को करने से पहले बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इन्हें सुलझा लें। इसके बाद समान रुप से बालों पर कोलेस्ट्रॉल जेल लगायें।

पढ़ें :- Hair mask of hibiscus flowers: गुड़हल के फूल और इसकी पत्तियों में छिपा हैं खूबसूरत बालों का राज, ऐसे करें इस्तेमाल, होते हैं कमाल के फायदे

कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट (Hair Cholesterol Treatment) को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाएं इसे समान रुप से फैलाने के लिए कंघी का उपयोग कर सकते है।बाल पूरी तरह से प्लास्टिक कैप से ढक लें। 15 से 20 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। गहरे कंडीशनिंग के लिए सिर को गर्म तौलिए से लपेटे। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। ट्रीटमेंट बाल मुलायम और चमकदार होते है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...