1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Haji Ikram Qureshi jeevan Parichay : हाजी इकराम कुरैशी ने मोदी लहर को साबित किया झूठा, पहली बार बने विधायक

Haji Ikram Qureshi jeevan Parichay : हाजी इकराम कुरैशी ने मोदी लहर को साबित किया झूठा, पहली बार बने विधायक

Haji Ikram Qureshi jeevan Parichay : यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) की निर्वाचन क्षेत्र - 27, मुरादाबाद ग्रामीण सीट (Constituency - 27, Moradabad Rural seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर हाजी इकराम कुरैशी (Haji Ikram Qureshi) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) के सदस्य होने के साथ ही वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिलाध्यक्ष भी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Haji Ikram Qureshi jeevan Parichay : यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) की निर्वाचन क्षेत्र – 27, मुरादाबाद ग्रामीण सीट (Constituency – 27, Moradabad Rural seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर हाजी इकराम कुरैशी (Haji Ikram Qureshi) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) के सदस्य होने के साथ ही वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिलाध्यक्ष भी हैं। कुरैशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के उम्मीदवार को लगभग 28 हजार वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचे हैं।

पढ़ें :- नौतनवा चुनाव विधानसभा प्रभारी मोदी की गारंटी सुझाव पेटी लेकर पहुंचे सोनौली

ये है पूरा सफरनामा

नाम-हाजी इकराम कुरैशी

निर्वाचन क्षेत्र – 27, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व0 हाजी अब्दुल रशीद
जन्‍म तिथि –10 अक्टूबर,1958
जन्‍म स्थान- मुरादाबाद
धर्म- इस्लाम
जाति- पिछड़ी जाति (कुरैशी)
शिक्षा- हाईस्कूल
विवाह तिथि- 13 नवम्बर, 1979
पत्‍नी का नाम- तनवीर बानो
सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- उद्योग
मुख्यावास-भूड़ा चौराहा, ईदगाह रोड, जनपद- मुरादाबाद

 

पढ़ें :- Train Confirm Seat : होली पर अगर आपको घर जाने के लिए नहीं मिल रही है कंफर्म सीट तो अपनाएं ये तरीके

महामारी अधिनियम की इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था केस

लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Distancing) के उल्लंघन के आरोप में मुरादाबाद देहात से सपा विधायक (SP MLA) हाजी इकराम क़ुरैशी (Haji Ikram Qureshi) और उनके पुत्र उबैद इकराम क़ुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान सपा विधायक ने अपने घर के बाहर सैकड़ों लोगों को जमा कर राशन बांटा था। राशन बांटने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थीं। थाना गलशहीद पुलिस ने ये केस दर्ज किया गया था।

22 मई 2020 को विधायक मुरादाबाद (ग्रामीण) इकराम कुरैशी और उनके पुत्र उबैद कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इनके द्वारा भूरे के चौराहा स्थित अपने आवास के बाहर सोशल डिस्टैन्सिंग (Social Distancing) का पालन न करने, लॉकडाउन का उल्लघंन करने, भीड़ जमा करने आदि पर थाना गलशहीद पर समय 23.02 बजे मुअसं 252/20 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम तथा 51 वी आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत किया गया था।

विवादों से इनका गहरा नाता

विधायक हाजी इकराम कुरैशी पर अप्रैल 2017 में, एक मुस्लिम लड़की, शाज़िया ने आरोप लगाया कि कुरैशी के लोगों ने उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की थी। उसने यह भी दावा किया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें कुरैशी ने ऐसा नहीं करने के लिए कहा था। इसलिए वह शिकायत दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गईं थी। इसके अलावा विधायक हाजी इकराम कुरैशी जिला कारागार मुरादाबाद में 62 दिन बंदी रहें हैं।

पढ़ें :- राज्यसभा सचिवालय में आप सांसद संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

राजनीतिक योगदान

मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...