एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी करने जा रहीं हैं। दरअसल हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) 4 दिसंबर यानि रविवार को शादी करने वाली हैं। आपको बता दें कि हंसिका (Hansika Motwani) अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया (Partner Sohail Kathuria) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं।
Hansika Motwani Wedding: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी करने जा रहीं हैं। दरअसल हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) 4 दिसंबर यानि रविवार को शादी करने वाली हैं। आपको बता दें कि हंसिका (Hansika Motwani) अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया (Partner Sohail Kathuria) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं।
दोनों की शादी को लेकर लगातार कई खबरें आ रहीं हैं। आपको यह भी बता दें कि हंसिका और सोहेल के प्री वेडिंग फंक्शन (Pre Wedding Function) की शुरुआत हो चुकी है। बीते गुरुवार को मेहंदी का फक्शन हुआ और उस दौरान की खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें सोहेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
वहीं बीते कल यानि शुक्रवार को सूफी नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया ने बेहद खूबसूरत और अपनी ड्रीम एंट्री की थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Breaking News : बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन के भाई का निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर
आपको बता दें कि इस दौरान हाथों में हाथ डाले हंसिका और सोहेल बेहद खूबसूरत दिख रहे थे। आपको बता दें कि सूफी नाइट के फंक्शन में हंसिका और सोहेल की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pooja Hegde Pic: 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म की पूजा हेगड़े ने पूरी की शूटिंग
इस दौरान हंसिका और सोहेल ने आइवरी कलर में अपनी ड्रेस की ट्विनिंग की थी और दोनों का लुक जबरदस्त दिखाई दिया। आप देख सकते हैं ब्राइड हंसिका ने मिरर-एम्बेलिश्ड शरारा पहना था जो उन पर बहुत सुंदर लग रहा था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hoysala teaser out: भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ धनंजय ने छेड़ा युद्ध, रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर
वहीं हंसिका ने नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और पासा पहनकर इसे कंप्लीट किया था। फिलहाल हंसिका और सोहेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो में कपल को देख उनकी तारीफों के पूल बाँध रहे हैं।
अगर हम आने वाली खबरों की मानें तो हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया आज एक शानदार कॉकटेल पार्टी दे सकते हैं। जी हाँ और शादी का फंक्शन बेहद ग्रैंड और प्राइवेट होगा, जिसमें फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।