बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का डंका बजाने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दरअसल, उनकी शादी की तारीख सामने और नजदीक आ चुकी है और वे 7 फेरे लेने के लिए मुंबई से निकल चुकीं हैं।
Hansika Motwani Wedding: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का डंका बजाने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दरअसल, उनकी शादी की तारीख सामने और नजदीक आ चुकी है और वे 7 फेरे लेने के लिए मुंबई से निकल चुकीं हैं।
वह जयपुर के लिए आज यानी गुरुवार को रवाना हुई हैं। आपको बता दें कि एयरपोर्ट से होने वाली दुल्हनिया की फोटोज सामने आई है। इसमें देखा जा सकता है कि शादी का ग्लो साफ तौर हंसिका के चेहरे पर नजर आ रहा है।
वहीं हंसिका ने इस दौरान मां और भाई के साथ पोज दिए। आप देख सकते हैं इस दौरान हंसिका ने फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shehzada Promotion पर ऐसी Dress में दिखी Kriti Sanon, कि ट्रोलर्स बोले- अगली उर्फी
आप सभी को बता दें कि हंसिका 4 दिसंबर को बिजनेसमैन मंगेतर सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे।
आपको यह भी बता दें कि हंसिका- सोहेल की शादी जयपुर में मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में होगी। दरअसल 2 दिसंबर को जयपुर में सूफी संगीत का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसके बाद 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी।
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
View this post on Instagram
सामने आने वाली रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत सेरेमनी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन भी डांस करने वाले है। इसके अलावा इस संगीत सेरेमनी की शुरुआत दोस्ती के गाने पर डांस कर होगी, ऐसी भी खबरें हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए पोलो मैच के साथ कैसिनो थीम पर पार्टी भी आयोजित की जाएगी।