HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. फिर टेस्ट में दिखेगा हार्दिक का जलवा, सूर्यकुमार और यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका

फिर टेस्ट में दिखेगा हार्दिक का जलवा, सूर्यकुमार और यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका

इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने हराया था तो इस बार ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी। अब वेस्टइंडीज का दौरे के लिए टीम का चयन होना है। इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में हारने के बाद टीम इंडिया की लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की शुरुआत भारतीय टीम वेस्टइंडीज के सीरीज से करेगी। इस मैच  में टीम इंडिया के ऊपर दबाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, दूसरी बार ये हुआ जब टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने हराया था तो इस बार ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी। अब वेस्टइंडीज का दौरे के लिए टीम का चयन होना है। इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के वापसी पर भी चर्चा हो रही है। बता दें कि, पीठ की चोट के कारण हार्दिक ने टेस्ट मैच से दूरी बना ली थी।

हालांकि, अब हार्दिक पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी टेस्ट में जल्द वापसी की बात कही जा रही है। इसके साथ ही सूर्य कुमार यादव की भी टेस्ट में वापसी हो सकती है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। उन्होंने डेब्यू भी किया था, लेकिन फिर वह श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

अब ऐसा लगता है कि सूर्यकुमार को एक और मौका मिल सकता है। इसके साथ ही रणजी मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। अब लग रहा है कि उनके लिए सही समय आ गया है। सरफराज को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना जा सकता है। उनके अलावा आईपीएल और रणजी में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिल सकती है। वेस्टइंडीज में केएस भरत के ऊपर ईशान किशन को तरजीह दी जा सकती है

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...