आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बतातें चलें कि यह एकतरफा ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन की चर्चा चल रही थी।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बतातें चलें कि यह एकतरफा ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन की चर्चा चल रही थी। इससे एक बात साफ हो गई है कि हरियाणा में अब कांग्रेस-आप का गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी जिन 11 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहां पर भी AAP ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/Ulca3eVppu
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
AAP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता (AAP Haryana State President Sushil Gupta) ने आज ही ऐलान किया था कि कि अगर शाम तक कोई समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी। हरियाणा चुनाव (Haryana Election) के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि मतदान 5 अक्टूबर को होना है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही थी,जबकि कांग्रेस ने पांच सीटों की पेशकश की थी।
वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने आप के उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज जो सूची जारी हुई है उन सभी 20 उम्मीदवारों को बहुत बधाई।