1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर आया, कल से शुरू होगा एंटीजन टेस्ट

अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर आया, कल से शुरू होगा एंटीजन टेस्ट

यूपी के अयोध्या जनपद में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। 9 जून सोमवार से जनपद में कोविड के एंटीजन टेस्ट शुरू होंगे। एंटीजन टेस्ट राम मंदिर, हनुमानगढ़ी ,एयरपोर्ट अयोध्या धाम ,रेलवे स्टेशन ,अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन ,अयोध्या धाम बस स्टेशन ,अयोध्या कैंट बस स्टेशन पर होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी के अयोध्या जनपद में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। 9 जून सोमवार से जनपद में कोविड के एंटीजन टेस्ट शुरू होंगे। एंटीजन टेस्ट राम मंदिर, हनुमानगढ़ी ,एयरपोर्ट अयोध्या धाम ,रेलवे स्टेशन ,अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन ,अयोध्या धाम बस स्टेशन ,अयोध्या कैंट बस स्टेशन पर होंगे। इसके अलावा जनपद के सभी सीएचसी पर भी दो शिफ्ट में होंगे एंटीजन टेस्ट होंगे।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान का बयान

जनपद में 24 सीसीएचसी दो बस स्टैंड दो रेलवे स्टेशन एक एयरपोर्ट इसके साथ ही राम मंदिर व हनुमानगढ़ी पर भी श्रद्धालुओं के कॉविड टेस्ट किए जाएंगे। सीएमओ ने कहा कि कोविड के केस रामनगरी अयोध्या में नहीं है लेकिन कहीं भी कहीं से आ सकता है इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क जरूर लगाए, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो उचित दूरी बनाए रखें।

अयोध्या जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में खुला एक्स्ट्रा केयर यूनिट

ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजो का होता है तुरंत इलाज। एक्स्ट्रा केयर यूनिट के डॉक्टर मरीज की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर से मोबाइल पर सलाह लेते हैं। एक्स्ट्रा केयर यूनिट बन जाने से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मरीजों को फर्स्ट एड मिल रहा है।

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'

फर्स्ट एड देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया जाता है। सभी सुविधा नि:शुल्क है। मरीज का वाइटल टेस्ट और ईसीजी करने के बाद डॉक्टर नाम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सक से डिसकस करते हैं। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद हायर सेंटर रेफर होते हैं। यह सेंटर सातों दिन 24 घंटे खुला रहता है। रविवार को भी नहीं बंद होता है। यूनिट में एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट और एक स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहते हैं। गंभीर कार्डियक पेशेंट की जान बचाने के लिए एक इंजेक्शन लगाया जाता है जिसकी कीमत 49 हजार रूपये है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...