HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Health News: सेहत के लिए क्या है बेहतर रात में चावल खाना चाहिए या रोटी, जाने क्या कहते हैं एक्पर्ट

Health News: सेहत के लिए क्या है बेहतर रात में चावल खाना चाहिए या रोटी, जाने क्या कहते हैं एक्पर्ट

अधिकतर भारतीय परिवारों में लंच में दाल चावल रोटी जबकि डिनर में रोटी या पऱाठा खाया जाता है। वहीं कई लोग रात में चावल खाना पसंद करते है। पर सेहत के लिए रात के समय चावल खाना चाहिए या रोटी इस सवाल में उलझ कर रह गई है आप। तो चलिए जानते है रात में रोटी खाना अधिक बेहतर होता है चावल खाना।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर भारतीय परिवारों में लंच में दाल चावल रोटी जबकि डिनर में रोटी या पऱाठा खाया जाता है। वहीं कई लोग रात में चावल खाना पसंद करते है। पर सेहत के लिए रात के समय चावल खाना चाहिए या रोटी इस सवाल में उलझ कर रह गई है आप। तो चलिए जानते है रात में रोटी खाना अधिक बेहतर होता है चावल खाना।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

फाइबर से भरपूर रोटी पाचन को बेहतर करने में मददकरती है। रोटी से पेट जल्दी भर जाता है। रोटी खाने से बार बार खाने की आदत से बचे रहते है। रोटी में कैल्शियम, मैग्नीशियम,फास्फोरस और सोडियम अधिक पायाजाता है। शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।
वहीं अगर चावल की बात करें तो यह कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद करती है। चावल में रोटी की तुलना में कम आहार फाइबर प्रोटीन और वसा होता है।

इसमें अधिक कैलोरी भी होती है। चावल में स्टार्च की मात्रा अधिक होने के कारण इसे पचाना आसान होता है, जबकि रोटी को पचने में टाइम लगता है। चावल में फोलेट की मात्रा भी अधिक होती है, जो पानी में घुलनशील विटामिन है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। एक्सपर्ट रात में चपाती खाने की सलाह देती हैं क्योंकि यह फाइबर से भरपूर होती है और पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...