HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET-UG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला रखा सुरक्षित

NEET-UG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला रखा सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि पेपर लीक हुआ है, इसमें कोई विवाद नहीं है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि पेपर लीक हुआ है, इसमें कोई विवाद नहीं है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

पढ़ें :- New CJI Sanjiv Khanna: डीवाई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले सीजेआई; सिर्फ 6 महीने का होगा कार्यकाल

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट केस में NTA, केंद्र सरकार, और CBI से हलफनामा मांगा था। कोर्ट ने कहा कि हमने केस की 4 दिनों तक सुनवाई की। CBI के एडिशनल डायरेक्टर मिस्टर कृष्णा का पक्ष भी सुना। हमनें सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। इस तरीके के केस में जहां फैसले का असर 23 लाख बच्चों पर पड़े, वहां फैसला जल्द से जल्द सुनाना होगा।

पटना और हजारीबाग में हुआ है पेपर लीक

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि पटना और हजारीबाग में लीक होने पर कोई विवाद नहीं है। सीबीआई के खुलासे से पता चलता है कि जांच अभी भी पूरी नहीं हुई है, लेकिन पटना और हजारीबाग के अभ्यर्थी लीक से लाभान्वित हुए प्रतीत होते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...