HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heat Stroke in UP : बलिया जिला अस्पताल में तीन दिन में हीट स्ट्रोक से 74 मौत, मचा कोहराम, शवदाह के लगी लंबी कतार

Heat Stroke in UP : बलिया जिला अस्पताल में तीन दिन में हीट स्ट्रोक से 74 मौत, मचा कोहराम, शवदाह के लगी लंबी कतार

इस समय सूर्य देवता आसमान से आग उगल रहे हैं। धूप का प्रकोप इतना विकराल हो गया है कि अब लोगों की जान पर आफत बन आई है। प्रचंड गर्मी और लू (Heat Stroke ) के बीच बलिया जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) के मौत के आंकड़े भयावह मंजर को बयां कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बलिया। इस समय सूर्य देवता आसमान से आग उगल रहे हैं। धूप का प्रकोप इतना विकराल हो गया है कि अब लोगों की जान पर आफत बन आई है। प्रचंड गर्मी और लू (Heat Stroke ) के बीच बलिया जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) के मौत के आंकड़े भयावह मंजर को बयां कर रहे हैं। बलिया जिला अस्पताल (Ballia District Hospital)  से मिले आकंड़ों के मुताबिक, बीते तीन दिन में ही हीट स्ट्रोक (Heat Stroke ) से 74 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

पढ़ें :- UP Weather Update : यूपी की इन इलाकों में झमाझम बारिश, कुछ जिलों में पूरे हफ्ते उमस करेगी परेशान

बलिया जिले (Ballia District) में पिछले दो दिन से पारा 43-44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। शुक्रवार सुबह से देर रात तक 25 मरीजों की मौत हुई। इस सप्ताह सबसे ज्यादा मौत (31) गुरुवार को हुई।

कोरोना काल में भी नहीं हुई थी इतनी मौतें

बलिया जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में 101 मौत हुई है। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।

गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है। 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे हैं। अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है। आनन-फानन में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं। इसके बाद मरीजों को कुछ राहत मिल रही है।

पढ़ें :- Heat Stroke in UP : यूपी में मचा हाहाकार, देवरिया में 53 लोगों की मौत, शव वाहन-एंबुलेंस की बढ़ी किल्लत

चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक (Heat Stroke )से बचाव के उपाय बता रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह (Chief Medical Superintendent Dr. Diwakar Singh) ने  कहा कि भीषण गर्मी के कारण अचानक डायरिया, हीट स्ट्रोक (Heat Stroke ), तेज बुखार, सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई। मरीजों को समय से चिकित्सक सुविधा न मिलने के कारण हालत खराब होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है।

 

जानें हीट स्ट्रोक से कैसे बचें?

फिजिशियन डा. पंकज झा (Physician Dr. Pankaj Jha) ने बताया कि गर्मी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहे। पानी वाले फलों का सेवन करें। खाली पेट रहना खतरनाक हो सकता है। जरूरी हो तभी घर से निकले। थोड़ी सी भी परेशानी होने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें। झोलाछाप जान भी ले सकते हैं। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

जिला अस्पताल से मिला मौत का आंकड़ा

पढ़ें :- Ballia Deaths : बलिया में मौत के तांडव पर योगी सरकार के मंत्री के बिगड़े बोले, कहा- यह कोई नई बात नहीं

10 जून – 07
11 जून – 05
12 जून –07
13 जून – 17
14 जून – 18
15 जून – 31
16 जून – 25

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...