मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। भारी बरसात के चलते जलस्तर के बढ़ जाने से जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए।
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। भारी बरसात के चलते जलस्तर के बढ़ जाने से जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए। इसका नजारा देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा है। बाढ़ की संभावना से नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि उमरिया में भी जोहिला डैम के 4 गेट खोले गए। बताते चले कि गांवों से संपर्क टूट गया है।

वहीं शहडोल रेलवे ट्रैक डूब गया , इससे ट्रेनें लेट रहीं । वहीं एमपी के कटनी जिले में भी नदी-नाले उफान भर रहें हैं। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। सोमवार यानि आज 7 जुलाई को जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट । मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश । वहीं मंगलवार 8 जुलाई को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का रेड अलर्टमंगलवार तक रीवा, शहडोल, जबलपुर व सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज सोमवार को 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं एपी मौसम विभाग ने सिवनी-बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।