HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हैलो…मैं जिलाधिकारी गोण्डा आवास से बोल रहा हूं चौंकिए मत, मतदाताओं से 20 मई को वोट डालने की जा रही है अपील

हैलो…मैं जिलाधिकारी गोण्डा आवास से बोल रहा हूं चौंकिए मत, मतदाताओं से 20 मई को वोट डालने की जा रही है अपील

हैलो... मैं जिलाधिकारी गोण्डा के आवास से बोल रहा हूं। आपके यहां 20 मई को मतदान है। आपसे अनुरोध की आप निर्धारित तिथि पर अपने पोलिंथ बूथ पर पहुंचें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो चौंकिएगा नहीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोण्डा। हैलो… मैं जिलाधिकारी गोण्डा के आवास से बोल रहा हूं। आपके यहां 20 मई को मतदान है। आपसे अनुरोध की आप निर्धारित तिथि पर अपने पोलिंथ बूथ पर पहुंचें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो चौंकिएगा नहीं।

पढ़ें :- गोण्डा के 15 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ,20 मई को शत-प्रतिशत मतदान की अपील

जिलाधिकारी नेहा शर्मा (District Magistrate  Neha Sharma) के आदेश पर जनपद से बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी  कैम्प कार्यालय (District Magistrate Camp Office) की टीम इन्हें फोन करके सम्पर्क कर रही है। यह फोन कॉल जिलाधिकारी के आवास के नम्बर और विशेष कार्याधिकारी के सीयूजी नम्बर से की जा रही है। इसके माध्यम से सम्मानित मतदाताओं को आगामी 20 मई को जनपद लौटने और मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया जा रहा है।

बता दें, जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिनों जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय (District Election Office) के स्तर पर मतदाताओं के संबंध में कुछ आकंड़े इकट्ठा किए गए। इनमें, जनपद के बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं की संख्या और उनसे जुड़े फोन नम्बर भी इकट्ठा किए गए।

प्राप्त सूची के मुताबिक, 15,667 मतदाता दूसरे राज्य, जनपद या शहरों में रह रहे हैं। इनमें सर्वाधिक गौरा विधानसभा क्षेत्र के 10,607 मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त कटरा बाजार से 358, करनैलगंज से 95, तरबगंज से 93, मनकापुर से 3082, सदर से 169 और मेहनौन से 1263 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। इन सभी को फोन करके मतदान करने के लिए आने को कहा जा रहा है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा (District Magistrate  Neha Sharma) ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी मतदाता न छूटे। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के हर मतदाता को जोड़ने का प्रयास किया गया है। उसकी कड़ी में यह भी एक कोशिश की जा रही है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वह 20 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।

पढ़ें :- जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा की फेसबुक आईडी हैक, की जा रही है आवश्यक कानूनी कार्रवाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...