कथित जमीन घोटाले में जेल गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) लंबी मूझें और सफेद दाढ़ी में जेल से बाहर आए हैं। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जो नई तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें वह अपने पिता शिबू सोरेन (गुरुजी) की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में गुरुजी के नाम से जाना जाता है।
रांची। कथित जमीन घोटाले में जेल गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) लंबी मूझें और सफेद दाढ़ी में जेल से बाहर आए हैं। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जो नई तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें वह अपने पिता शिबू सोरेन (गुरुजी) की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में गुरुजी के नाम से जाना जाता है। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पहली बार सोमवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जेल से बाहर निकले।
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Former CM of Jharkhand Hemant Soren) को इसी साल 31 जनवरी की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में बंद हैं। कोर्ट की अनुमति से वह अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बाहर निकले हैं। चाचा राजाराम सोरेन (Uncle Rajaram Soren) के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी (Police Custody) में पैतृक गांव नेमरा रवाना हुए। उन्होंने पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद भी लिया। पत्नी कल्पना भी उनके साथ थीं।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है। नई तस्वीरों में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के बाल लंबे दिख रहे हैं। वह दाढ़ी और मूंछ भी बढ़ा चुके हैं। उनकी नई तस्वीरों की तुलना लोग उनके पिता के साथ कर रहे हैं, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के संस्थापक हैं और राज्य के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक रहे हैं।
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है pic.twitter.com/SZZzvnvpB1— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2024
पढ़ें :- Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार पांच दिसंबर को, जानें कितने बनेंगे मंत्री ?
जमानत के लिए सोरेन पहुंचे SC
झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Former CM of Jharkhand Hemant Soren) ने देश की सबसे बड़ी आदालत का दरवाजा खटखटाया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिबल (Senior Advocate Kapil Sibal) ने सोरेन की तरफ से पेश होते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) के सामने मुद्दे को उठाया और तुरंत सुनवाई की मांग की। सीजेआई (CJI)के अलावा जेबी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका पर विचार करने की बात कही है। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने सोरेन की रिट पिटीशन को खारिज कर दिया था।