उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स की टीम ने 12 से अधिक भ्रष्ट और घूसखोर अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि आयकर विभाग के निशाने पर 12 से अधिक अफसर हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम ने 12 से अधिक भ्रष्ट और घूसखोर अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि आयकर विभाग के निशाने पर 12 से अधिक अफसर हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई विभागों में तैनात अधिकारी के खिलाफ भ्रष्ट और घूसखोर का मामला आए दिन लगातार सामने आ रहा है। जिसको लेकर अब इनकम टैक्स विभाग (Income Tax)ने उनके प्रति कार्यवाही शुरू कर दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने अभी तक उद्धयमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ प्राइवेट इंडस्ट्रियलिस्ट के यहां छापेमारी चल रही है। जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है।