1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hindi Diwas 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2024: आज यानी 14 सितंबर 2024 को भारत समेत दुनियाभर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साल 1949 में इसी तारीख को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। जिसके बाद साल 1953 से राजभाषा प्रचार समिति द्वारा हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने लगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Hindi Diwas 2024: आज यानी 14 सितंबर 2024 को भारत समेत दुनियाभर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साल 1949 में इसी तारीख को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। जिसके बाद साल 1953 से राजभाषा प्रचार समिति द्वारा हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने लगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं हैं।

पढ़ें :- यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेट्सोला ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-ग्रीनलैंड बि​क्री के लिए नहीं है

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्स पोस्ट के जरिये एक वीडियो शेयर करते हुए हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी ने हिन्दी भाषा के महत्त्व को समझाया है। इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी भारतीय भाषाएँ हमारा गौरव भी हैं और विरासत भी, जिन्हें समृद्ध किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। राजभाषा हिंदी का हर भारतीय भाषा के साथ अटूट रिश्ता है।”

पढ़ें :- माघमेला में साधु-संतों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य, अगर यूपी के गृह सचिव किसी के निर्देश पर मनमानी कर रहे हैं तो ये है बहुत गलत: अखिलेश यादव

अमित शाह ने आगे लिखा, “इस साल हिंदी भाषा ने देश की राजभाषा के रूप में जनसंवाद व राष्ट्रीय एकता के 75 वर्ष पूरे किए हैं। मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ लेकर राजभाषा हिंदी विकसित भारत के संकल्प को चरितार्थ करने की दिशा में निरंतर अपना योगदान देती रहेगी।”

पढ़ें :- BMC Mayor Election : मेयर पद को लेकर बढ़ा सस्पेंस, शिंदे सेना ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले पर अड़ी, अपने पार्षदों को होटल में ठहराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...