HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hindi Diwas 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2024: आज यानी 14 सितंबर 2024 को भारत समेत दुनियाभर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साल 1949 में इसी तारीख को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। जिसके बाद साल 1953 से राजभाषा प्रचार समिति द्वारा हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने लगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Hindi Diwas 2024: आज यानी 14 सितंबर 2024 को भारत समेत दुनियाभर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साल 1949 में इसी तारीख को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। जिसके बाद साल 1953 से राजभाषा प्रचार समिति द्वारा हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने लगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं हैं।

पढ़ें :- अमित शाह के खिलाफ मायावती ने खोला मोर्चा; आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्स पोस्ट के जरिये एक वीडियो शेयर करते हुए हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी ने हिन्दी भाषा के महत्त्व को समझाया है। इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी भारतीय भाषाएँ हमारा गौरव भी हैं और विरासत भी, जिन्हें समृद्ध किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। राजभाषा हिंदी का हर भारतीय भाषा के साथ अटूट रिश्ता है।”

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

अमित शाह ने आगे लिखा, “इस साल हिंदी भाषा ने देश की राजभाषा के रूप में जनसंवाद व राष्ट्रीय एकता के 75 वर्ष पूरे किए हैं। मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ लेकर राजभाषा हिंदी विकसित भारत के संकल्प को चरितार्थ करने की दिशा में निरंतर अपना योगदान देती रहेगी।”

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा , कहा- गृहमंत्री ने आंबेडकर का किया अपमान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...