HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिंदू भारत की मूल आत्मा है, आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए…सीएम योगी का राहुल गांधी पर पलटवार

हिंदू भारत की मूल आत्मा है, आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए…सीएम योगी का राहुल गांधी पर पलटवार

लोकसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान ​भी दिया, जिसको लेकर हंगामा मच गया। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर हंगामा मच गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान ​भी दिया, जिसको लेकर हंगामा मच गया। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर हंगामा मच गया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

पढ़ें :- अब मेरी बहन प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां की भूमिकाएं निभाएंगी, यह सबसे अच्छी सांसद होंगी : राहुल गांधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।

बता दें कि, राहुल गांधी की स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए और कहा कि, ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है।’ इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमने भाजपा को बोला है। भाजपा पूरा हिंदू समुदाय नहीं है। यहां सब हिंदू हैं। हंगामे के बीच उन्होंने आगे कहा, हिंदू हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता। भाजपा 24 घंटे नफरत हिंसा, नफरत हिंसा फैलाता रहता है। इन्होंने कहां-कहां तक हिंसा फैला दी है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, बोले- अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...