रेलवे हर साल होली और दिवाली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें शुरू करता है यह सिलसिला इस साल भी जारी है और होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू हो गई है।
रेलवे हर साल होली और दिवाली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें शुरू करता है यह सिलसिला इस साल भी जारी है और होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे ने आगामी होली उत्सव के दौरान रेल यात्रियों की सुविधाजनक आवाजाही के लिए कुछ और होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। विभिन्न गंतव्यों के लिए घोषित होली स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार हैं-
02364/02363 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल
ट्रेन नंबर 02364 आनंद विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित होली स्पेशल 25.03.2022 और 28.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे रवाना होगी और शाम 05.30 बजे पटना पहुंचेगी अगले दिन। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02363 पटना-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल 23.03.2022 और 27.03.2022 को रात 10.20 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 03.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी रास्ते में यह विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं, पं. दोनों दिशाओं में दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन।
02397/02398 गया-दिल्ली जं.-गया आरक्षित होली स्पेशल
ट्रेन नंबर 02398 दिल्ली जंक्शन-गया होली स्पेशल ट्रेन 23.03.2022 और 26.03.2022 दिल्ली जंक्शन को चलने वाली है. सुबह 08.10 बजे प्रस्थान करें और उसी दिन रात 11.00 बजे गया पहुंचें। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 02397 गया-दिल्ली जं. होली स्पेशल 22.03.2022 और 25.03.2022 को सुबह 07.10 बजे गया से उसी दिन रात 11.35 बजे दिल्ली जंक्शन के लिए रवाना होगी. पहुँचेगा। रास्ते में यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज जं., पं. दोनों दिशाओं में दीन दयाल उपाध्याय जं, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन।
05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्पेशल
ट्रेन संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्पेशल 22.03.2022 और 29.03.2022 को रात 08.10 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर तीसरे दिन 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्पेशल 25.03.2022 और 01.04.2022 को वलसाड से सुबह 06.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी मार्ग में यह विशेष ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच और सूरत। दोनों दिशाओं में रहेंगे।