1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Homemade Wax for Facial Hair : घर पर किस तरह करें बिना साइड इफेक्ट के Wax

Homemade Wax for Facial Hair : घर पर किस तरह करें बिना साइड इफेक्ट के Wax

महिलाएं अक्सर सुंदर दिखने के लिए घंटों पार्लर में बताती है| थ्रेडिंग, ब्लीचिंग और और वैक्स से फेशियल हेयर से छुटकारा तो पाया जा सकता है

By प्रिया सिंह 
Updated Date

महिलाएं अक्सर सुंदर दिखने के लिए घंटों पार्लर में बताती है| थ्रेडिंग, ब्लीचिंग और और वैक्स से फेशियल हेयर से छुटकारा तो पाया जा सकता है लेकिन इन तरीको से कई बार चेहरे पर साइड इफेक्ट होने से कई स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है और स्किन ड्राई या डल हो सकती है|आज हम होम रेमेडीज जिन्हे अपनाकर आप फेशियल हेयर से छुटकारा पा सकती हैं|

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

शुगर वैक्स –
– अनचाहे बालों को हटाने के लिए शुगर वैक्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है|
– शुगर वैक्स बनाने के लिए चीनी और नींबू के रस की कुछ बूंदे एक साथ एक बाउल में मिला लें|
– नींबू और चीनी में एक छोटा कप पानी मिलाकर अच्छे से गरम कर लें और वैक्स जैसी कंसिस्टेंसी में लाकर सावधानी से चेहरे पर लगा लें|

इसके बाद से वैक्स कॉटन के इस को हल्का कर रख कर धीरे धीरे खीचें|

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...