HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हांगकांग ने इन भारतीय मसालों को किया बैन, उत्पादों में कीटनाशक मिलने का दावा

हांगकांग ने इन भारतीय मसालों को किया बैन, उत्पादों में कीटनाशक मिलने का दावा

हांगकांग सरकार (Hong Kong Government) ने भारत के मशहूर मसाला ब्रांड्स एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड (MDH Private Limited) और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Everest Food Products Pvt Ltd) के चार उत्पादों की बिक्री को बैन कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हांगकांग सरकार (Hong Kong Government) ने भारत के मशहूर मसाला ब्रांड्स एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड (MDH Private Limited) और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Everest Food Products Pvt Ltd) के चार उत्पादों की बिक्री को बैन कर दिया है। हांगकांग सरकार (Hong Kong Government) का दावा है कि जांच में इन मसालों में कीटनाशक पाया गया है, जो सेहत के लिए खतरनाक है। हांगकांग सरकार (Hong Kong Government)  ने मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले सिंगापुर की सरकार ने भी भारतीय मसाला ब्रांड्स पर रोक लगा दी थी।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

हांगकांग ने इन उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

हांगकांग के सेंटर फॉर फूड सेफ्टी विभाग (Hong Kong’s Center for Food Safety Department) ने बताया है कि कई मसाला उत्पादों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड मिला पाया गया है। हांगकांग की सरकार ने लोगों से इन उत्पादों का सेवन नहीं करने की अपील की है और साथ ही इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया। जिन मसालों पर रोक लगाई गई है, उनमें एमडीएच का उत्पाद मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स मसाला पाउडर और करी पाउडर मिक्स मसाला और एवरेस्ट का उत्पाद फिश करी मसाला शामिल है। हांगकांग की सरकार ने इन उत्पादों के आयात पर रोक लगाने और तुरंत उन्हें दुकानों में बिक्री की जगह से हटाने के निर्देश के साथ ही पहले से मौजूद उत्पादों को वापस भेजने का निर्देश दिया था।

सिंगापुर ने भी लगाया था बैन

हांगकांग सरकार (Hong Kong Government) के अधिकारियों ने रुटीन फूड सर्विलांस के दौरान तीन रिटेल दुकानों से इन मसालों के सैंपल लिए थे। इन सैंपल्स की जांच में ही इनमें कीटनाशक एथीलीन ऑक्साइड (Ethylene Oxide) के होने का दावा किया गया। कैंसर पर रिसर्च करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने बताया कि एथीलीन ऑक्साइड (Ethylene Oxide) इंसानों में कैंसर का कारण बन सकता है। हांगकांग  सरकार (Hong Kong Government) ने बताया है कि उनके निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 50 हजार डॉलर का जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा हो सकती है। हाल ही में सिंगापुर की फूड एजेंसी ने भी एवरेस्ट के फिश करी मसाला में कीटनाशक होने का दावा करते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...