1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 30 मार्च का राशिफल: इस राशि के जातक आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय, जानिए अपनी राशि का हाल

30 मार्च का राशिफल: इस राशि के जातक आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय, जानिए अपनी राशि का हाल

मेष राशि , वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्‍या राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर राशि, कुम्भ राशि, मीन राशि

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मेष राशि 

कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम बना हुआ है। बहुत जल्‍द आप ठीक हो जाएंगे। कोई बहुत बड़ी दिक्‍कत नहीं है। सूर्यदेव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

पढ़ें :- 26 अप्रैल का राशिफल 2024 : कन्या समेत इन 5 राशियों के धन और भाग्य में होगी वृद्धि, पढ़ें अपना राशिफल

वृषभ राशि 

स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मिथुन राशि 

मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ा डिस्‍टर्बेंस फील करेंगे लेकिन कोई दिक्‍कत नहीं आएगी। विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन आप निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चल रहा है। सफेद वस्‍तु शिवालय में अर्पित करें।

कर्क राशि 

मन परेशान रहेगा। मन में उथल-पुथल चलती रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम समय है।

सिंह राशि 

आज आप का बहुत अच्‍छा समय यह नहीं कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

पढ़ें :- Nautapa 2024: नौतपा की भीषण गर्मी में खुद को रखें हाइड्रेटेड, इन बातों का रखें ध्यान

कन्‍या राशि 

किसी व्‍यापारिक चीज को शुरू करने का अच्‍छा समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। नाक, कान, गले में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

तुला राशि 

विस्‍मयकारी शब्‍दों का प्रयोग कर सकते हैं इससे बचें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं।

वृश्चिक राशि 

ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु राशि 

नेत्र विकार और सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा. भगवान शिव की अराधना करते रहें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर राशि 

रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत भी बन सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बढ़‍ि‍या रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

पढ़ें :- Parshuram Jayanti 2024 : भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की शक्ति अक्षय थी , जयंती के दिन करें विधि विधान से पूजा

कुंभ राशि 

किसी तरह का व्‍यवसायिक रिस्‍क न लें। जैसा चल रहा है चलने दें।  अच्‍छा चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम गति से थोड़ा बेहतर कहा जाएगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन राशि 

कोई परेशानी की बात नहीं है। रिस्‍क अभी थोड़ा रुककर लें। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...