HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Horrific accident in Prayagraj : टवेरा पोल से टकराई, पांच श्रद्धालुओं की मौत, सभी दर्शन करने जा रहे थे विंध्याचल

Horrific accident in Prayagraj : टवेरा पोल से टकराई, पांच श्रद्धालुओं की मौत, सभी दर्शन करने जा रहे थे विंध्याचल

Horrific Accident in Prayagraj : सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जान गंवाने वालों में एक बालिका भी शामिल है हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Horrific Accident in Prayagraj : सोरांव थाना क्षेत्र (Soraon Police Station Area) के शिवगढ़ से विंध्याचल (Vindhyachal) दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जान गंवाने वालों में एक बालिका भी शामिल है हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पढ़ें :- ब्वॉयफेंड से बात करने पर ढाई साल की बच्ची कर रही थी डिस्टर्ब, मां ने छत से फेंका, मौत

 

हंडिया टोल प्लाजा (Handiya Toll Plaza) के पास हादसा सुबह करीब 6:40 पर हुआ । टवेरा गाड़ी क्रमांक यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज (Prayagraj) से चलकर विंध्याचल (Vindhyachal) दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा हड़िया टोल प्लाजा (Handiya Toll Plaza) से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई । जिससे मौके पर 4 महिला, 01 बेटी की कुल ,पांच की मौत हो गई।

 

मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी,रेखा पत्नी रमेश, कृष्णा देवी पत्नी श्यामलाल,कविता पत्नी दिनेश और एक वर्ष की कुमारी ओजस शामिल हैं। घायलों में उमेश पुत्र श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, चालक इरशाद समस्त निवासी शिवगढ़ को उपचार हेतु सीएचसी उपरदहा भेजा गया है। शवों को एंबुलेंस से एसआरएन मर्चरी के लिए भिजवा दिया गया है।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, पक्षकारों को नोटिस जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...