एडल्ट कंटेंट परोसने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप (Ullu App) एक बार फिर विवादों में बना हुआ है. हाल ही में इस एप के रियलिटी सीरीज 'हाउस अरेस्ट' (House Arrest) अश्लीलता की हदें पार कर दी गई थीं. सोशल मीडिया पर इस शो की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शो के होस्ट एजाज खान (Ajaz Khan) कंटेस्टेंट्स को अश्लील पोज बनाने का ऑर्डर देते नजर आए थे.
एडल्ट कंटेंट परोसने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप (Ullu App) एक बार फिर विवादों में बना हुआ है. हाल ही में इस एप के रियलिटी सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ (House Arrest) अश्लीलता की हदें पार कर दी गई थीं. सोशल मीडिया पर इस शो की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शो के होस्ट एजाज खान (Ajaz Khan) कंटेस्टेंट्स को अश्लील पोज बनाने का ऑर्डर देते नजर आए थे.
ये क्लिप वायरल होते ही रियलिटी सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई थी. इसके अलावा महिला आयोग भी एक्शन मोड़ में आ गई. इसी बीच गहना वशिष्ठ ने रियलिटी सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. रियलिटी सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ की आड़ में गहना ने बॉलीवुड अदाकाराओं पर निशाना साधा है जो कि बोल्ड सीन्स देने में परहेज नहीं करती हैं.
X पर दिए अपने बयान में गहना वशिष्ठ ने लिखा, ‘लोग इस समय रियलिटी सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ के बारे में बात कर रहे हैं. लोग मुझे लगातार फोन कर रहे हैं. सबका कहना है कि रियलिटी सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ का कंटेंट अश्लील है. इसे बैन होना चाहिए.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
गहना वशिष्ठ ने आगे कहा, ‘मुझे एक बात जाननी है कि इंटरनेट पर बहुत सी एडल्ट साइट्स हैं. लोग दिन रात ये अश्लील कंटेंट देखते हैं. कोई इनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लेता है. प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जाकर पकड़े उतार चुकी हैं. राधिका आप्टे ‘सेक्रेड गेम्स’ में टॉपलेस ह चुकी हैं. वहीं मंदाकिनी ने तो सालों पहले बोल्ड सीन्स दिए थे. तब आपको नहीं लगता कि अश्लीलता फैलाई जा रही है. अगर छोटे छोटे शहरों के लोग ऐसा करते हैं तो वो गलत है. वाह क्या पाखंड है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
ऐसे पोज देने के लिए किसी ने हमको फोर्स नहीं किया था. मैं भी इस शो का हिस्सा हूं. यहां किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. सभी लोग 18 साल से ज्यादा की उम्र के हैं. ऐसे में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’