घटना में 4 आतंकी शामिल थे। 2 आतंकियों की पहचान हो चुकी है, वे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। हम लोग जल्द ही ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को समाप्त कर देंगे।
श्रीनगर: श्रीनगर के नौगाम में भारतीय जनता पार्टी नेता अनवर खान के घर पर गुरुवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। ऐसे में आतंकवादी हमले में घायल हुए एक पहरेदार की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की। वहीं, अब आईजीपी कश्मीर विजय कुमार का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है।
कुमार का कहना है कि भाजपा नेता के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे। बुर्का पहने एक आतंकी आया। उसने दरवाजा खटखटाया, सुरक्षाकर्मियों को लगा कि कोई महिला होगी, उन्होंने दरवाजा खोला। दो आतंकी आएं, उन्होंने फ़ायरिंग की और हमारे जवान शहीद हो गए। बाद में एक आतंकी और आता है।
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि घटना में 4 आतंकी शामिल थे। 2 आतंकियों की पहचान हो चुकी है, वे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। हम लोग जल्द ही ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को समाप्त कर देंगे।