1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Houthi Attack Commercial Ships : यमन के हूती विद्रोहियों ने किया अमेरिकी जहाजों पर हमला, 2 जहाज क्षतिग्रस्त

Houthi Attack Commercial Ships : यमन के हूती विद्रोहियों ने किया अमेरिकी जहाजों पर हमला, 2 जहाज क्षतिग्रस्त

यमन और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ये दावा किया कि उन्होंने लाल सागर में मंगलवार (5 मार्च) को अमेरिका के दो जहाजों को निशाना बनाया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Houthi Attack Commercial Ships :  यमन और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ये दावा किया कि उन्होंने लाल सागर में मंगलवार (5 मार्च) को अमेरिका के दो जहाजों को निशाना बनाया है। खबरों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के मुताबिक उन्होंने ड्रोन अटैक के जरिए दो अमेरिकी जहाजों को गिरा दिया है। दूसरी तरफ अब तक अमेरिका से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

पढ़ें :- पाकिस्तानी युवती के अंदर धड़क रहा है भारतीय दिल, चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

आपको बता दें पिछले कई समय से हूती विद्रोही (Houthi rebels) लगातार लाल सागर में अमेरिका के जहाजों पर हमला करते आ रहे हैं। इस हमले का दावा हूती संगठन के प्रवक्ता ने टीवी पर जारी एक बयान देते हुए किया है। इसके आगे प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने दो युद्धक जहाजों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है जिसके बाद दोनों जहाज क्षतिग्रस्त हो गए।

हूती विद्रोहियों के तरफ से किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कई बार अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जवाबी हमले किए हैं। कुछ समय पहले यमन में हूतियों ने 18 ठिकानों पर हमला किया गया था। इन हमलों का जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका और ब्रिटेन के विमानों ने हूतियों के हमले के ठिकानों पर हमला किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...