कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी अक्सर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य विषयों को लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधते हैं। एक बार उन्होंने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। साथ ही पूछा है कि, एक साल में, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 46% कैसे बढ़ी?
नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य विषयों को लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधते हैं। एक बार उन्होंने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है। साथ ही पूछा है कि, एक साल में, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 46% कैसे बढ़ी?
दरअसल, हाल के दिनों में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें सामने आया था कि कोरोना के दौरान देश के कुछ उद्योगपतियों की संपत्तियों में इजाफा हुआ था। इसी को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अब हमला बोला है।
महामारी के दौरान, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 8 गुना कैसे बढ़ी?
एक साल में, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 46% कैसे बढ़ी?
मीडिया जनता का ध्यान भटकाती रही, प्रधानमंत्री के ‘मित्र’ जेब काटते रहे।
पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार
गरीबों की कमाई, 'मित्रों' ने चुराई।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 22, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को ट्वीट कर लिखा है कि, ‘महामारी के दौरान, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 8 गुना कैसे बढ़ी? एक साल में, PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 46% कैसे बढ़ी? मीडिया जनता का ध्यान भटकाती रही, प्रधानमंत्री के ‘मित्र’ जेब काटते रहे। गरीबों की कमाई, ‘मित्रों’ ने चुराई।