HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा की सरकार में ऐसे कितने आरोपियों के DNA टेस्ट हुए…मायावती का अखिलेश यादव पर निशाना

सपा की सरकार में ऐसे कितने आरोपियों के DNA टेस्ट हुए…मायावती का अखिलेश यादव पर निशाना

मायावती ने एक्स पर लिखा कि, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या में नाबालिग बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले में अब सियासी शुरू हो गयी है। आरोपी सपा नेता मोईन खान की बेकरी पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की गयी है। बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए उसकी बेकरी को जमींदोज कर दिया गया है। इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेशय यादव ने डीएनए टेस्ट की मांग की है। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है। उन्होंने पूछा कि, सपा की सरकार में ऐसे कितने आरोपियों के DNA टेस्ट हुए।

पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

मायावती ने एक्स पर लिखा कि, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

उन्होंने आगे लिखा कि, साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...