1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में कितना स्कोर बनाकर जीत सकती है मैच? अब तक के आंकड़ों से समझिए

टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में कितना स्कोर बनाकर जीत सकती है मैच? अब तक के आंकड़ों से समझिए

Highest successful run chase in Test matches at Leeds: लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल तक दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 471 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 465 का स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसे में भारत सिर्फ 6 रन की मामूली बढ़त लेने में सफल रहा है। अब मेहमान टीम को इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य देना होगा, नहीं तो मैच हाथ से निकल सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Highest successful run chase in Test matches at Leeds: लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल तक दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 471 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 465 का स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसे में भारत सिर्फ 6 रन की मामूली बढ़त लेने में सफल रहा है। अब मेहमान टीम को इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य देना होगा, नहीं तो मैच हाथ से निकल सकता है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

दरअसल, लीड्स में 300+ का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता है, जबकि इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा सफल रनचेज 404/3 रहा है। यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ किया था। साल 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाकर दूसरा सफल रनचेज़ किया था। इस मैदान पर अब तक चार बार 300+ के सफल रनचेज़ हुए हैं, जबकि तीन बार टीमें 200+ के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पायी हैं। यानी भारत के लिए लीड्स टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग भी करनी होगी। पहली पारी में जो कैच छूटे उनके चलते इंग्लैंड की टीम 450+ स्कोर बनाने में सफल रही।

हेडिंग्ले टेस्ट मैचों में सबसे सफल रन चेज

1- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1948: लक्ष्य 404- सफल चेज़ 404/3

2- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019: लक्ष्य 359- सफल चेज़ 362/9

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

3- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 2017: लक्ष्य 322- सफल चेज़ 322/5

4- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2001: लक्ष्य 315- सफल चेज़ 315/4

5- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2022: लक्ष्य 296- सफल चेज़ 296/3

6- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023: लक्ष्य 251- सफल चेज़ 254/7

7- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 1982: लक्ष्य 219- सफल चेज़ 219/7

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

8- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1929: लक्ष्य 184- सफल चेज़ 186/5

9 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 2010: लक्ष्य 180- सफल चेज़ 180/7

10 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 1984: लक्ष्य 128- सफल चेज़ 131/2

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...