HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. गोभी मंचूरियन बनाने की विधि

गोभी मंचूरियन बनाने की विधि

आज कल के लोगों को चाइनिज काफी पसंद आता है। जिसमें बच्चे खाना से ज्यादा महत्व फास्ट फूड से देते हैं। आज हम आप को बताएंगे गोभी मंचूरियन बनाने कि विधि के बारे में।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज कल के लोगों को चाइनिज काफी पसंद आता है। जिसमें बच्चे खाना से ज्यादा महत्व फास्ट फूड से देते हैं। आज हम आप को बताएंगे गोभी मंचूरियन बनाने कि विधि के बारे में।

पढ़ें :- Benefits of Safed Musli: हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है सफेद मूसली

सामग्री-

-गोभी (कटे हुए)-15 पीस

-कॉर्न फ्लोर- 1/2 कप

-मैदा- 5 टेबल स्पून

पढ़ें :- लगातार आ रही हैं छींके और रुकने का नाम नहीं ले रही तो फॉलो करें ये टिप्स

-अदरक-लहसुन पेस्ट

-1 टी स्पून

-तेल

-नमक

– स्वादानुसार गोभी पोटौटो सॉस बनाने का तरीका- -हरा प्याज कटा हुआ- 2 कलियां -प्याज बारीक कटा- 1 -शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 -लहसुन पेस्ट – डेढ़ टी स्पून -अदरक पेस्ट – 2 टी स्पून -हरी मिर्च बारीक कटी – 2 -चिली सॉस – 1/2 टी स्पून -सोया सॉस – डेढ़ टी स्पून -टोमेटो कैचअप – 2 टेबल स्पून

पढ़ें :- Constipation Problem: कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो खजूर का सेवन करने से मिलेगा आराम

सबसे पहले हम पकौड़ों के घोल तैयार करें है। घोल को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसमें गोभी के टुकड़ों को डालकर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकालकर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर तीन से चार मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। आप को गोभी मंचूरियन तैयार। यह सभी को पसंद आता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...