1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Human rights:अफगानिस्तान में Human rights commission के भवनों पर Talibanका कब्जा

Human rights:अफगानिस्तान में Human rights commission के भवनों पर Talibanका कब्जा

अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग (AIHRC)ने कहा कि उसके कार्यालय भवनों पर 15 अगस्त से तालिबान आतंकवादियों का कब्जा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग (AIHRC)ने कहा कि उसके कार्यालय भवनों पर 15 अगस्त से तालिबान आतंकवादियों का कब्जा है। इसलिए वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(united nations human rights council) से एक स्वतंत्र निकाय स्थापित करने की अपील करता है ताकि अफगानिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन की निगरानी की जा सके।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

खबरों के अनुसार, काबुल के अंतरिम मेयर ने कहा है कि देश के नए तालिबान शासकों ने शहर की कई महिला कर्मचारियों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है। महिलाओं को वहीं काम करने की इजाजत है, जो पुरुष नहीं कर सकते हैं।

यह फैसला अधिकतर महिला कर्मचारियों को काम पर लौटने से रोकेगा और यह इस बात का एक और संकेत है कि तालिबान सार्वजनिक जीवन में महिलाओं पर पाबंदियां लगाने समेत इस्लाम की कठोर व्याख्या को लागू कर रहा है, जबकि उसने सहिष्णु और समावेशी सरकार का वादा किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...