HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं: संजय झा

नई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं: संजय झा

संजय झा ने एक्स पर लिखा कि, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का महती दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति हृदय से कोटिश: आभार प्रकट करता हूं। मैं जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित नेताओं के प्रति भी दिल की गहराइयों से आभार जताना चाहता हूं कि आपने इतने बड़े दायित्व के लिए मुझ पर विश्वास जताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय झा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, नई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं।

पढ़ें :- Chhath Puja: छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

संजय झा ने एक्स पर लिखा कि, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का महती दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति हृदय से कोटिश: आभार प्रकट करता हूं। मैं जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित नेताओं के प्रति भी दिल की गहराइयों से आभार जताना चाहता हूं कि आपने इतने बड़े दायित्व के लिए मुझ पर विश्वास जताया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, हमारे नेता ने ‘न्याय के साथ विकास’ की राजनीति के जरिये गांधी, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के विचारों तथा विरासत को जिस प्रकार एक मुकाम तक पहुंचाया है, उसे आगे बढ़ाने के प्रयासों में हमें आप सभी का मार्गदर्शन और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता साथियों का स्नेह, समर्थन व सहयोग निरंतर प्राप्त होगा, इस आशा और विश्वास के साथ मैं नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं।

 

 

पढ़ें :- Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय करने जा रहे बिहार की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से होगा पॉलिटिकल डेब्यू

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...