HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं : सीएम नीतीश कुमार

मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं : सीएम नीतीश कुमार

मुंबई में INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले 'संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे' के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक इसी महीने के अंत में मुंबई में होने जा रही है। इस बैठक में विपक्षी के सभी नेता शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कई अटकलों पर विराम लग जाएगा। साथ ही संयोजक के नाम पर भी इस बैठक में मुहर लग जाएगी। संयोजक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बार-बार इस बात को दोहरा रहे हैं कि वो कुछ नहीं बनना चाहते हैं।

पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन

मुंबई में INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले ‘संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे’ के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं।

दरअसल, नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अक्सर ये कहते रहते हैं कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता। हालांकि, विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। कहा जाता है कि, उन्होंने ने ही विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कवायद की थी, जिसके बाद ज्यादातर विपक्षी एक एक मंच पर साथ दिखे।

मुंबई में होगी INDIA गठबंधन की बैठक
विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी, जहां कुछ अहम फैसलों की घोषणा होने वाली है। सीट शेयरिंग से लेकर संयोजक पद के नाम का भी इस बैठक में ऐलान किया जा सकता है।

पढ़ें :- जनहित के कार्य के लिए अपने मातहत अधिकारियों के सामने बारंबार हाथ जोड़ गिड़गिड़ाना क्या एक कमजोर मुख्यमंत्री की निशानी नहीं : तेजस्वी यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...