1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मैने अपने पूरे जीवन में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया है और न ही कभी होने दूंगी….संदेशखाली मामले में बोलीं ममता बनर्जी

मैने अपने पूरे जीवन में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया है और न ही कभी होने दूंगी….संदेशखाली मामले में बोलीं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, मैने अपने पूरे जीवन में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया है और न ही कभी होने दूंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के आरोपों को लेकर भाजपा की तरफ से सरकार को घेरा जा रहा है। विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद उनके विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया।

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ

इस पूरे घटनाक्रम पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, मैने अपने पूरे जीवन में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया है और न ही कभी होने दूंगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, संदेशखाली में राज्य महिला आयोग को भेजा, पुलिस दल बनाकर 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “हम संदेशखालि में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...