अंजू कहती हैं, मैं सबको यह मैसेज देना चाहती हूं कि मैं यहां पर कानूनी तरीके से आई हूं। मैं प्लानिंग बनाकर यहां आई हूं, ये एक-दो दिन की बात नहीं है कि मैं अचानक से आ गई हूं। मैं यहां पर सुरक्षित हूं। मैं जैसे आई थी उसी प्रक्रिया से मैं यहां से जाऊंगी। मैं अभी वापस आ रही हूं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला अभी सुर्खियों में बना हुआ था कि अब एक भारतीय महिला पाकिस्तान पहुंच गई है। इसको लेकर अब तरह तरह की बातें सामने आ रहीं हैं। इस बीच महिला ने अपना वीडियो जारी किया है। राजस्थान की रहने वाली 34 वर्षीय अंजू की फेसबुक से दोस्ती पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्ला से हुई।
अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि अंजू इस समय पाकिस्तान दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। अंजू ने अब पाकिस्तान से अपना वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं जल्द ही भारत वापस लौटूंगी।
इस वीडियो में अंजू कहती हैं, मैं सबको यह मैसेज देना चाहती हूं कि मैं यहां पर कानूनी तरीके से आई हूं। मैं प्लानिंग बनाकर यहां आई हूं, ये एक-दो दिन की बात नहीं है कि मैं अचानक से आ गई हूं। मैं यहां पर सुरक्षित हूं। मैं जैसे आई थी उसी प्रक्रिया से मैं यहां से जाऊंगी। मैं अभी वापस आ रही हूं। बस दो-तीन दिन में मैं वहां पर आराम से पहुंच जाऊंगी। मीडिया से मेरा आग्रह कि वो कृप्या कर मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान ना करें। जो बात करनी हैं मुझसे बात करें, मुझे कॉन्टेक्ट करें।
बताया जा रहा है कि अंजू और नसरुल्ला की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर कुल्शो गांव से फोन पर न्यूज एजेंसी से की गई बातचीत में नसरुल्ला ने कहा कि अंजू पाकिस्तान आई हुई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अंजू मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रहती है।