वीडियो में स्टूडेंट्स किताब के साथ ऐसे चिपका हुआ रहता है, जैसे लोहा चुंबक के साथ चिपक जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स द्वारा इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है।
नई दिल्ली: UPSC की परीक्षा कितनी मुश्किल होती है ये बात हम सभी अच्छे से जानते हैं। हालांकि इसका रिजल्ट भी आ चुका है। ऐसे में जो लोग पास हुए होंगे उन्होंने पक्का खुशी मनाई होगी और निराश हुए स्टूडेंट्स फिर से तैयारी में जुट गए होंगे। दरअसल, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि यूपीएससी की परिक्षा कितनी मुश्किल होती है।
वीडियो में देखेंगे यूपीएससी स्टूडेंट्स और किताब का क्या रिश्ता है। कहने का मतलब स्टूडेंट्स किताब के साथ ऐसे चिपका हुआ रहता है, जैसे लोहा चुंबक के साथ चिपक जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स द्वारा इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है।
An ideal Civil Services Aspirant. 😅 pic.twitter.com/0jsw3UJElK
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 25, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हर जगह अपनी किताब के साथ नजर आ रहा है। वो चाहे कुछ भी करे किताब हाथ उसके हाथ से नहीं छूटती है, जिस चक्कर में वो कई बार गिर भी जाता है। लेकिन फिर भी उसके हाथों से किताब नहीं छूटती। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपना रिएक्शन लगातार दे रहे हैं।