1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. IAS के बेटे पर गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने का लगा आरोप, पीड़िता ICU में भर्ती, FIR दर्ज

IAS के बेटे पर गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने का लगा आरोप, पीड़िता ICU में भर्ती, FIR दर्ज

IAS son Accused of Crushing Girlfriend with Car: महाराष्ट्र के एक टॉप ब्यूरोक्रेट आईएएस अनिल कुमार गायकवाड़ (Anil Kumar Gaikwad) के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ (Ashvajit Gaikwad) पर कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है। यह आरोप खुद पीड़िता प्रिया उमेंद्र सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लगाया है। पीड़िता ने कहा है कि अश्वजीत गायकवाड़ ने कथित तौर पर ठाणे में अपनी एसयूवी से उसे कुचलने की कोशिश की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IAS son Accused of Crushing Girlfriend with Car: महाराष्ट्र के एक टॉप ब्यूरोक्रेट आईएएस अनिल कुमार गायकवाड़ (Anil Kumar Gaikwad) के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ (Ashvajit Gaikwad) पर कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है। यह आरोप खुद पीड़िता प्रिया उमेंद्र सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लगाया है। पीड़िता ने कहा है कि अश्वजीत गायकवाड़ ने कथित तौर पर ठाणे में अपनी एसयूवी से उसे कुचलने की कोशिश की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

पढ़ें :- लखनऊ लोकसभा सीट पर सपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया,जानें क्या है वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता 26 वर्षीया प्रिया, एक पेशेवर ब्यूटीशियन हैं। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात साझा की है। यह घटना 11 दिसंबर को हुई थी। पुलिस ने आरोपी अश्वजीत और दो अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। प्रिया सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कैसे अश्वजीत और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया, कैसे उसने उसे 11 दिसंबर को सुबह 3 बजे के आसपास कोर्टयार्ड होटेल में बुलाया। वहां उनके बीच कहा-सुनी हुई। प्रिया ने पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे न्याय चाहिए… दोषी अश्वजीत अनिल कुमार गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है।’

उसने अपने पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के, जो सभी ठाणे निवासी हैं, के अलावा अपने प्रेमी के ड्राइवर-सह-अंगरक्षक, शिवा का भी नाम लिया। प्रिया ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे को टैग कर लिखा है, ‘मेरे प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया।’

कथित घटना जिले के घोड़बंदर इलाके में ओवला रोड पर हुई और प्रिया को पेट, पीठ, हाथ में गंभीर चोटें आईं और उनका दाहिना पैर टूट गया। प्रिया टाइटन मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। कासारवडावली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...