HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी ने World Cup की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, कप्तान बनें रोहित शर्मा, छह भारतीयों का नाम शामिल

आईसीसी ने World Cup की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, कप्तान बनें रोहित शर्मा, छह भारतीयों का नाम शामिल

ICC World Cup Team of the Tournament: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी। हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम का दबदबा साफ देखने को मिला। वहीं, वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईसीसी ने 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup Team of the Tournament: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी। हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम का दबदबा साफ देखने को मिला। वहीं, वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईसीसी ने 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट

वर्ल्ड कप के खत्म होने बाद आईसीसी की ओर से घोषित की गयी टीम ऑफ टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया है। इस 11 सदस्यीय टीम में रोहित के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा इस बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा टीम में जगह मिली है।

वहीं, साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक, न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को भी जगह मिली है। इस टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका को गेरार्ड कोएटजे को जगह दी गई है।

Image

आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

ओपनर- क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल

ऑल राउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा,

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका, एडम जंपा और मोहम्मद शमी।

पढ़ें :- KL Rahul नहीं करेंगे ओपनिंग, फिर दिखेगी रोहित-यशस्वी की जोड़ी; बदल जाएगा पूरा बैटिंग ऑर्डर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...