ICC World Cup Team of the Tournament: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी। हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम का दबदबा साफ देखने को मिला। वहीं, वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईसीसी ने 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
ICC World Cup Team of the Tournament: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी। हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम का दबदबा साफ देखने को मिला। वहीं, वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईसीसी ने 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
वर्ल्ड कप के खत्म होने बाद आईसीसी की ओर से घोषित की गयी टीम ऑफ टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया है। इस 11 सदस्यीय टीम में रोहित के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा इस बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा टीम में जगह मिली है।
वहीं, साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक, न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को भी जगह मिली है। इस टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका को गेरार्ड कोएटजे को जगह दी गई है।
आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट
ओपनर- क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल
ऑल राउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा,
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका, एडम जंपा और मोहम्मद शमी।